विश्व बैंक के महानिदेशक रोबर्ट बी. ज़ोल्लिक ने 5 सितंबर को कहा कि घरेलू मांग बढ़ाने के तरीके से चीन सतत आर्थिक विकास को बनाये रख सकेगा।दीर्घकालीन दृष्टिकोण से चीन के लिये यह मुश्किल होगा कि निर्यात और निवेश पर निर्भर रह कर आर्थिक विकास को बढ़ावा जा सके।
5 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ज़ोल्लिक ने बताया कि अल्पावधि में चीन के सामने सबसे बड़ी समस्या है मुद्रास्फ़ीति।हालांकि सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं और सही दिशा में आगे बढ़ रही है.लेकिन मध्य व दीर्घकालीन दृष्टि से देखा जाए,तो अगर अन्य विकसित देशों में अच्छा पुनरुत्थान नहीं होता है ,चीन के समक्ष आए जोखिम और ज़्यादा खतरनाक होंगे।इसलिये चीन के आर्थिक विकास के ईंजन में बदलाव आना चाहिये।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित चीन की मुद्रा यानि चीनी य्वान के मूल्य में वृद्धि करने के मुद्दे पर ज़ोल्लिक के अनुसार य्वान की मूल्य वृद्धि ढांचागत रुपांतरण के साथ की जानी चाहिये।
(लिली)