पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी मैत्री-मंच का 6 सितम्बर को पेइचिंग में उद्घाटन हुआ।चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की पूर्व उपाध्यक्ष सुत्री ह लू-ली और इटली के पूर्व प्रधान मंत्री व यूरोपीय संघ के पूर्व अध्यक्ष रोमानो प्रोदी आदि सम्मानित मेहमान इस में भाग ले रहे हैं।
पेइचिंग म्युनिसिपलिटी के जन वैदेशिक मैत्री-संघ के द्वारा आयोजित यह मंच 2 दिनों तक चलेगा। `मैत्री,सहयोग व विकास,सामंजस्यपूर्ण दुनिया के लिए समान कोशिश ` इस मंच का मुख्य विषय है और उस का लक्ष्य है पेइचिंग और विदेशी शहरों के बीच गैर सरकारी मैत्री व सहयोग को और अधिक मजबूत बनाना,विभिन्न देशों के मैत्रीपूर्ण संगठनों की भूमिका का विकास करना,मैत्रीपूर्ण शहरों के संबद्ध संसाधनों का दोहन करना इत्यादि।
भारत,कोरिया गणराज्य,रूस,अमरीका,ब्रिटेन और फ़्रांस आदि 20 से अधिक देशों के 50 मैत्रीपू्र्ण संगठनों से कोई 90 मेहमान,पेइचिंग में काम करने वाले विदेशियों के 100 प्रतिनिधि तथा चीन की संबद्ध संस्थाओं के नामी व्यक्ति इस मंच में विराजमान है।