अमरीकी हाइट हाउस के अनुसार ऐसी पृष्टभूमि में कि आर्थिक पुनरुद्धान धीमा पड़ रहा है और बेरोजगारी-दर बढ रही है,ओबामा प्रशासन रोजगार के बाजार में जान फूंकने के काम को अपनी घरेलू नीति का केंद्र बनाएगा।
हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट ने 5 सितम्बर को मीडिया से कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा आगामी 8 तारीख को दिए जाने वाले नीति से जुड़े अपने भाषण में रोजगार के असवर अधिक पैदा करने और निजी संस्थाओं के विकास को बढाने का एक विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे।हाइट हाउस का मानना है कि अमरीका को आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए कदम उठाने में सक्रिय रहना चाहिए।उम्मीद है कि डेमोक्रेटिर व रिपब्लिकन दोनों पार्टियां इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगी।
अमरीकी लेबर मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों से जाहिर है कि गत अगस्त में गैर कृषि-क्षेत्र में जो बेरोजगारी-दर दर्ज की गई,वह जुलाई माह की 9.1 प्रतिशत के बराबर है।यहां तक नई नौकरियां दिलाने का सवाल है,वह शून्य है।ओबामा ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि अमरीकी वेतनभोगी वर्ग के लिए वर्तमान आर्थिक स्थिति बेहद गंभीर है।डेमोक्रेटिक व रिपब्लिकन दोनों पार्टियों को राष्ट्रहित को दलों के ऊपर रखना चाहिए और आधारभूत संस्थापनों के निर्माण को गति देने और पिछले साल के अंत में पारित आय-कर को कम करने वाले बिल की अवधि को बढाने के जरिए आर्थिक वृद्धि को बल देना चाहिए।अमरीकी लेबर मंत्री हिल्दा सोलिस ने भी 5 तारीख को कहा कि डेमोक्रेटिक व रिपब्लिकन दोनों पार्टियों को चाहिए कि वे आर्थिक पुनरुद्धान की गति तेज करने और बेरोजगारी-दर कम करने के लिए साझे प्रयास करें।