कोरिया गणराज्य की यात्रा कर रहे तिब्बती जीवित बुद्ध प्रतिनिधि मंडल 5 सितंबर को कोरिया गणराज्य के दूसरे बड़े शहर बुसेन में अलग अलग तौर पर बुसेन की संसद तथा धार्मिक जगत के लोगों से वार्ता की। उन्होनों तिब्बत में आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक निर्माण में प्राप्त की गयी उपलब्धियों का परिचय दिया।
प्रतिनिधि मंडल के प्रधान जंड द्वेन ने कहा कि इस वर्ष तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति की 60वीं वर्षगांठ है। तिब्बत में भारी विकास हुआ है। उन्होंने सुझाव पेश किया कि कोरिया गणराज्य के लोग तिब्बत जाकर तिब्बत में हुए परिवर्तन को अपनी आंखें से देखें।