चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चांग य्वू ने 5 सितंबर को कहा कि जब्त लीबिया की संपत्ति को जारी करने का चीन समर्थन करता है। संबंधित देशों द्वारा प्रस्तुत जब्त लीबिया की संपत्ति को जारी करने का आवेदन सुरक्षा परिषद की लीबियाई प्रतिबंध कमेटी में पारीत किया जा चुका है।
चांग य्वू ने कहा कि चीन तथा सुरक्षा परिषद के अन्य कुछ सदस्यों का मानना है कि पूंजी की निगरानी व्यवस्था को स्पष्ट करने की पूर्वशर्त में जब्त संपत्ति को जारी किया जाना चाहिए। चीन लीबिया के मुठभेड़ के दोनों पक्षों से संपर्क बरकरार रखेगा और शांति वार्ता कार्य का आह्वान भी करेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि चीन सैन्य उत्पादों के निर्यात पर सावधानी रुख अपनाता है और लीबिया को सैन्य उत्पादों का निर्यात नहीं करता है।