उन्होंने कहा कि चीन का मानना है कि सीरिया समस्या का समाधान करने का तरीका यह है कि सीरिया के नेतृत्व वाली राजनीतिक प्रक्रिया को शुरू करना है।
साथ ही चांग य्वू ने यह भी कहा कि सीरिया सरकार को रूपांतरण का वचन का पालन करना चाहिए। सीरिया के विभिन्न पक्षों को रचनात्मक रुख से राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए और वार्तालाप के जरिये हालिया मतभेद को दूर करके देश व क्षेत्र की स्थिरता की रक्षा करनी चाहिए।


Wednesday Aug 20th 2025 








• 



