भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अनिल शास्त्री ने 5 सितंबर को सीआरआई संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीन ने लोगों का जनजीवन सुधारने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वे चीन के क्वांगशी प्रांत के नाननिंग शहर में आयोजित एशियाई राजनीतिक पार्टियों की विशेष बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने नाननिंग के पास गांवों, अनाथ स्कूलों, सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्रों और कम किराए वाले आवासों का दौरा किया। वे इससे बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि यह उनकी पहली चीन यात्रा है। उन्होंने चीन का तेज़ विकास देखा, उन्हें इससे बहुत खुश हैं। उनका मानना है कि जीवन स्तर में सुधार के मामले में चीन ने भारी सफलता हासिल की है। भारत समेत अन्य देश चीन से अनुभव सीख सकते हैं।
(दिनेश)