चीन व पाक मीडिया के बीच आदान प्रदान मज़बूत किया जाएगा, ताकि दोनों देशों के बीच परंपरागत मैत्रीपूर्ण संबंध आगे बढ़ सकें। पाकिस्तानी सूचना व प्रसारण मंत्री डॉ. फिरदौस अशीक अवान ने पेइचिंग में सीआरआई संवाददाता के साथ साक्षात्कार में यह उम्मीद जताई।
सुश्री अवान ने कहा कि इन वर्षों में चीन-पाक मीडिया के बीच पहले से अधिक आवाजाही हो रही है। जो कि दोनों देशों के परंपरागत मैत्रीपूर्ण संबंधों को आगे बढ़ाने, खासकर युवाओं के बीच ऐसे संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में अहम है। उन्होंने कहा कि ज़िम्मेदार मीडिया को प्रशिक्षित करने और समाचारों की प्रसारण तकनीक बेहतर करने आदि क्षेत्र में पाकिस्तान चीन से अधिक उनुभव सीख सकता है।
बताया जाता है कि पाकिस्तानी सूचना और प्रसारण मंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली चीन यात्रा है। उन्होंने 1 सितंबर को चीन-एशिया यूरोप एक्सपो के तहत समाचार मंत्रियों की बैठक में भाग लेकर भाषण भी दिया।
(दिनेश)