चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार "जन-जीवन को प्राथमिकता" की प्रशासन अवधारणा पर कायम रहेगी और व्यापक जनता के मूल हितों की सुरक्षा करने की दिशा में सभी कामकाज पूरा करेगी।चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य जो योंग खान ने 4 सितंबर को यह बात कही।
जो योंग खान ने उस दिन एशियाई राजनीतिक पार्टियों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग ले रहे थे।उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि रोज़गार, शिक्षा व चिकित्सा, सामाजिक गारंटी और आवास आदि जन-जीवन से जुड़े बुनियादी मुद्दों के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी।चीन मिल-जुलकर समृद्धि पाने के रास्ते पर सुदृढ़ता के साथ आगे बढ़ेगा।साथ ही यह कोशिश भी की जा रही है कि सभी लोगों को सुधार व विकास से लाभ उपलब्ध होंगे।
जो योंग खान के अनुसार वर्तमान में चीन में विकास में असंतुलन, असमन्वय आदि समस्याएं स्पष्ट दिखाई पड़ती हैं।सभी लोगों को सुधार व विकास में हुई उपलब्धियां कैसे मिलेंगी?यह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती है।इसलिये चीन ने बारहवीं पंचवर्षीय योजना के तहत यह फैसला किया है कि सभी लोगों को शिक्षा, रोज़गार, चिकित्सा,पेंशन और आवास से संबंधित सुविधाएं देने की कोशिश की जाएगी।(लिली)