चीनी सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने हाल ही में जानकारी दी कि देश भर की सार्वजनिक सुरक्षा संस्थाएं निकट भविष्य में खाद्य सामग्रियों व दवाओं से जुड़े अपराधों पर प्रहार के अभियान को पूर्ण रूप से आगे बढाएंगी।जनता के मूल हितों व चिन्ताओं से संबंधित मुद्दों जैसे जहरीले खाद्य पदार्थ,फर्जी व घटिया दवा,फर्जी बीज,फर्जी कृषि कीटनाशक दवा और फर्जी रासायनिक खाद विरोधी प्रहार को अभियान में प्रधानता दी जाएगी।
कुछ समय पूर्व चीनी राज्य परिषद के उप महासचिव,खाद्य सुरक्षा समिति के कार्यालय के प्रधान चांग योंग ने एक बैठक में इस अभियान के तहत सार्वजनिक सुरक्षा संस्थाओं के द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की सराहना की और इन संस्थाओं से अपील की कि वे जनता के खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए और भी कोशिश करें।