Web  hindi.cri.cn
दक्षिण एशियाई देशों के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए
2011-09-05 15:13:57

दक्षिणी चीन के नाननिंग शहर में एशियाई राजनीतिक दलों के सम्मेलन के दौरान 5 तारीख को विचार-विमर्श हुआ,जिसमें दक्षिण एशियाई देशों के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

बांग्लादेश की आवामी लीग पार्टी के सेक्रेटरी खालीद महमूद चौधरी ने कहा कि एशियाई राजनीतिक दलों के मौजूदा सम्मेलन का विषय "विकास और सामाजिक साझेदारी तथा जन-जन तक लाभ" है। यह विषय वर्तमान वैश्विक आर्थिक स्थिति से मेल खाता है। पिछले पचास वर्षों में एशिया विश्व के आर्थिक विकास का अग्रणी रहा है लेकिन विकास के परिणाम को आम लोगों तक पहुँचाना लगभग सभी एशियाई देशों के लिए एक समस्या बना रहा है।

पाकिस्तानी पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलालाल जरदारी भुट्टो ने अपने भाषण में कहा कि 21वीं सदी एशियाई देशों की है। विश्व के विभिन्न सवालों के निपटारे में एशियाई देशों की भूमिका निरंतर बढ़ रही है। इस पृष्ठभूमि में एशियाई राजनीतिक दलों के सम्मेलन ने एशियाई देशों के नेताओं को बातचीत का एक मंच प्रदान किया है। 21वीं सदी में यह एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है।

भारत की कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि अनिल शास्त्री ने कहा कि एशियाई राजनीतिक दलों के वर्तमान सम्मेलन ने एशियाई देशों को शांतिपूर्ण तरिके से अपने अनुभवों को बांटने का मंच प्रदान किया है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040