चीनी एसओएस (SOS) बाल-गांव का हर्बालाइफ़ (herbalife)घर 4 सितम्बर को पेइचिंग में स्थापित हुआ।हर्बालाइफ़ परिवार कोष पेइचिंग के एसओएस बाल-गांव के 9 परिवारों के करीब 40 बच्चों को पौष्टिक भोजन दिलाएगा।
हर्बालाइफ़-घर एक वैश्विक गैर लाभ वाला संगठन है,जिसका लक्ष्य पूरी दुनिया में कठिन परिस्थिति में जी रहे बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करना है।अभी इस घर द्वारा प्रदत्त धनराशि का पेइचिंग के एसओएस बाल-गांव के बच्चों को रोजमर्रा की पौष्टिकता देने,बाल-गांव की सुविधाओं को बेहतर बनाने और 9 परिवारों के लिए नए-नए चोरी रोधक द्वार लगाने में इस्तेमाल किया जाएगा।
पेइचिंग का हर्बालाइफ़-घर दरअसल वैश्विक हर्बालाइफ़-घर की चीन में दूसरी शाखा है,पहली शाखा 5 मार्च 2009 में छंगतु शहर में स्थापित हुई थी,जिससे 170 से अधिक इलाकों के बच्चों को लाभ मिल रहा है।