दक्षिणी चीन के नाननिंन शहर में एशियाई राजनीतिक पार्टियों का अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएरपीपी) आयोजित हो रहा है।इस में भाग ले रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि सुकुमार नाम्बियार ने रविवार 4 सितम्बर को हमारे संवाददाता से इंटरन्यू में कहा कि यह सम्मेलन एक बहुत बढ़िया और जरुरी मंच है,जिसकी राजनीतिक पार्टियों के आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका हो रही है।
सुकुमार नाम्बियार का कहना है कि भारत और चीन के बीच आदान-प्रदान का इतिहास 2000 वर्षों से भी अधिक पुराना है।विश्व में दो सब से बड़े विकासशीन देशों के नाते दोनों देशों को स्पर्द्धा करने के साथ-साथ आदान-प्रदान भी बढाना चाहिए।सुकुमार ने कहा कि चीन आने से पहले उन्हें चीन की ज्यादा जानकारी नहीं थी,लेकिन आने के बाद उन्हें अपनी आंखों से चीन में हुए सामाजिक विकास को देखकर बड़ी खुशी के साथ आश्चर्य भी हुआ है।