ईरान के एक मीडिया वेबसाइट पर 4 सितम्बर को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार ईरान के प्रथम न्यूक्लियर विद्युत घर—बुशर न्यूक्लियर प्लांट स्थानीय समयानुसार तीसरी सितम्बर की रात को राजकीय विद्युत नेट से जुड़ गया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बुशर न्यूक्लियर प्लांट में 60 मेगावट बिजली का उत्पादन हो चुका है।राजकीय विद्युत नेट से जुड़ना उस में औपचारिक रूप से काम शुरू करने की एक तैयारी है।
ईरानी परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रवक्ता ने रविवार 4 सितम्बर को मीडिया के समक्ष कहा कि आगामी 20 तारीख को बुशर न्यूक्लियर प्लांट में औपचारिक काम शुरू होने के मौके पर एक विधिवत् रस्म का आयोजन होगा।अनुमान है कि इस प्लांट में विद्युत का उत्पादन 400 मेगावट तक पहुंचेगा।