अरब लीग, अफ्रीकी संघ, गुटनिर्पेक्ष आंदोलन व इस्लामी सहयोग संगठन के प्रतिनिधियों ने 3 सितंबर को काहिरा में बैठक बुलाकर एक स्वर में यह सहमति प्राप्त की कि वे फ़िलिस्तीन के संयुक्त राष्ट्र का औपचारिक सदस्य देश बनने का समर्थन करते हैं।
अरब लीग के महासचिव नाबिल अल-अरबी ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि इस बैठक का लक्ष्य फ़िलिस्तीन के समर्थन के लिए विभिन्न संगठनों के बीच समान्वय करना है। उन्होंने कहा कि उनकी पैरिस यात्रा के दौरान कई यूरोपीय देशों के प्रतिनिधियों से इस मुद्दे पर चर्चा की गई। सब संकेत सकारात्मक हैं।
1988 में फ़िलिस्तीन ने अपने को एक स्वतंत्र देश बनने की घोषणा की और उसे संयुक्त राष्ट्र के ज्यादातर सदस्य देशों की मान्यता मिली थी। लेकिन वह अभी तक संयुक्त राष्ट्र संघ का औपचारिक सदस्य देश नहीं है, जबकि उसे सिर्फ़ पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त है। इस साल के जून में फ़िलिस्तीन मुक्ति संगठन ने घोषणा की कि वह सितंबर में संयुक्त राष्ट्र संघ जाकर फ़िलिस्तीनी राज्य की मान्यता देने और फ़िलिस्तीन को उस का औपचारिक सदस्य देश बनाने की मांग करेगा।
(नीलम)