अब तक चीन में बुनियादी चिकित्सा बीमा व्यवस्था के दायरे में 1 अरब 25 करोड़ लोग शामिल हो चुके हैं, जो दुनिया में सबसे अधिक जन संख्या वाली व्यवस्था बन गई है।
चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी चांग चोंगच्यू ने हाल में एक संबंधित मंच पर कहा कि हाल के वर्षों से चीन सरकार चिकित्सा बीमा व्यवस्था के सुधार में जोर दे रही है, जिसमें उल्लेखनीय प्रगति भी हासिल हुई है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल चीन में नए प्रकार की ग्रामीण सहकारी चिकित्सा बीमा में शामिल लोगों की संख्या 83 करोड़ तक पहुंच गई है, जो ग्रामीण जनसंख्या का 96 प्रतिशत है, जबकि शहरी कर्मचारी बुनियादी चिकित्सा बीमा और शहरी नागरिक चिकित्सा बीमा में शामिल लोगों की संख्या क्रमशः 23 व 19 करोड़ हो चुकी है। इस तरह इन तीन प्रमुख चिकित्सा बीमाओं में शामिल लोगों की संख्या कुल जनसंख्या के 93 फीसदी से अधिक है।
(ललिता)