पाकिस्तानी मीडिया की 2 सितंबर की रिपॉर्ट के अनुसार उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान से अफ़गानिस्तान में गलती से प्रविष्ट हुए दसियों पाकिस्तानियों का अपहरण अज्ञात सशस्त्र तत्वों के द्वारा किया गया।
स्थानीय मीडिया ने इस खबर के बारे में अलग-अलग बात कही
प्रारंभिक रिपॉर्ट के अनुसार करीब 30 बच्चे गलती से अफगानिस्तान में जाकर अज्ञात सशस्त्र तत्वों के द्वारा उपहृत किए गए। लेकिन बाद में मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 60 पाक युवा लोग इस अपहरण-कांड में उलझ गए।उपहरण का ठोस समय साफ नहीं है।
पाकिस्तान के अफ़गानिस्तान से सटे उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की सुरक्षा की स्थिति जटिल रही है,जहां तालिबान समेत सशस्त्र संगठनों के सदस्य रहते हैं।उन के और पाक सरकारी सेना के बीच छोटी-मोटी मुठभेड़ें हुई होती हैं।अभी अफ़गान तालिबान ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है।
(लिली)