चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 2 तारीख को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले आठ महीनों में चीन में घरेलू विद्युत उपकरणों को गांवों तक पहुंचाने के अभियान में 6 करोड़ 54 लाख 10 हजार घरेलू विद्युत उपकरणों को बेचा गया, बिक्री रकम 1 खरब 63 अरब 20 करोड़ चीनी य्वान तक पहुंची,जो गत साल के समान समय की तुलना में अलग अलग तौर पर 41.3 प्रतिशत और 61.9 प्रतिशत अधिक है।अभी बीते अगस्त तक इस अभियान के तहत कुल 18 करोड़ घरेलू विद्युत उपकरणों को बेचा गया है, कुल बिक्री रकम 4 खरब 5 अरब चीनी य्वान रही, 46 अरब चीनी य्वान की सब्सिडी दी गई।
घरेलू विद्युत उपकरणों को गांवों में लाने की नीति वर्ष 2009 के फरवरी में लागू करनी शुरू हुई। इस नीति से किसानों का जीवन कुछ सुधर गया है और ग्रामीण बाजार के उन्मुख उद्योगिक उत्पादन व सप्लाई की व्यवस्था बनी है।
इस नीति के अनुसार किसी भी ग्रामीण ने अगर किसी देश निर्मित घरेलू विद्युत उपकरण विशेष को ख़रीदा, तो उसे इस उपकरण की कीमत में 13 प्रतिशत की छूट मिलेगी।(होवेइ)