चीनी राजकीय समुद्र ब्यूरो ने यह आदेश भी दिया है कि कोनोको फ़िल्लिप्स कंपनी तेल-रिसाव के संदिग्ध स्थलों का पता लगाने,तेल-रिसाव के स्रोतों को बन्द करने,रिसे हुए तेल को समय रहते साफ करने का काम जारी रखे और चीनी राजकीय समुद्र ब्यूरो के प्रशासनिक विभाग को संबद्ध घटनाओं से निपने के बारे में रिपोर्टें समय पर दें तथा उन्हें सार्वजनिक करके व्यापक निरीक्षण स्वीकार करे।
कोनोको फ़िल्लिप्स की चीनी शाखा ने शुक्रवार को कहा कि उसे चीन सरकार की ओर से अपने फंगलाई 19-3 तेल क्षेत्र के पूरे काम पर रोक लगाने का आदेश मिला है।
सूत्रों के अनुसार इस तेल-रिसाव की घटना के कारण चीन में पर्यापरण बहुत प्रदूषित हुआ है।इस के बारे में क्षतिपूर्ति की मांग की जा रही है।
फंगलाई 19-3 तेल क्षेत्र चीन में सब से बड़ा समुद्री तेल कुंआ है,जिस का अमरीकी तेल कंपनी कोनोको फ़िल्लिप्स और चीनी राजीय समुद्री तेल कंपनी के द्वारा साझे रूप से विकास व संचालन किया जा रहा है।