लीबिया की राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के ब्रिटेन स्थित प्रतिनिधि जिया मार्टिनी ने दूसरी सितम्बर को कहा कि लीबियाई विपक्ष करीब 20 महीनों तक प्रभावी होने वाले संक्रमणकाल का रुडमैप तैयार कर चुका है।
रूडमैप के अनुसार लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद आने वाले 8 महीनों में नए संविधान बनाने वाली समिति का गठन करेगी और संभवतः 20 महीनों के भीतर नए राजनेता चुने जाएंगे।
राष्ट्रीय संकमणकालीन परिषद के अध्यक्ष जलील ने शुक्रवार को कहा कि परिषद अगले हफ्ते त्रिपोली में स्थानांतरित होगी और अपने कई सदस्यों को बंगाज़ी में बनाए रखने का प्रबंघ करेगी।
इससे पूर्व लीबियाई विपक्ष ने एलान किया था कि सिर्यट में उस के और गद्दाफी समर्थकों के बीच वार्ता की समयसीमा को एक सप्हात बढाया जाएगा।विपक्ष ने दावा किया था कि सिर्यट के शांतिपूर्ण हस्तांतरण संबंधी वार्ता में प्रगति हुई है।लेकिन सिर्यट में हटे गद्दाफी ने एक टी.वी चैनल,जिसका मुख्यालय सीरिया में है,के जरिए प्रसारित अपने एक बयान में अपने समर्थकों से दीर्धकाल के लिय तैयार रहने,दुश्मनों का सफाया करने और उपनिवेशकों को भगाने की अपील की।उन का निशाना सीधे नाटो पर है।
उधर पेरिस में लीबिया के भविषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ।इसमें शरीक हुए सभी पक्षों ने विचार-विमर्श के बाद एकमतता प्राप्त की कि फ्रिज की गई गद्दाफी प्रशासन की संपति को जल्द ही बहाल कर लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद को सौंपा जाए।