चीन के कई सरकारी विभागों के करीब 60 कृषि और मौसम वैज्ञानिकों ने इधर के दिनों में हु पेइ प्रांत के यी छांग शहर में सभा आयोजित कर इस वर्ष के चीन के अनाज के उत्पादन पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने माना कि मौसम स्थिति से वर्ष 2011 में चीन के अनाज के उत्पादन में फिर वृद्धि होगी।लगातार 8 साल से चीन में अनाज का अच्छा उत्पादन हो रहा है।
वर्ष 2010 में चीन के अनाज का उत्पादन 54 करोड़ टन तक पहुंचा था, जिस में वर्ष 2009 की तुलना में 2.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और लगातार 7 सालों से इस में वृद्धि हो रही है ।(देव)