अमेरीका राष्ट्रीय अध्ययन समिति ने 1 तारीख को एक रिपोर्ट करते हुए कहा कि पृथ्वी के ऊपर अंतरिक्ष कचरे की मात्रा सब से ऊंचे स्तर पर है, इस समिति ने अमरीका अंतरिक्षयान ब्यूरो से उचित कदम उठाकर अंतरिक्ष कचरे को कम करने की अपील की।
उक्त रिपोर्ट के अनुसार अंतरिक्ष कचरा अंतरिक्ष यान के प्रचलन को खतरे में डाल सकता है। इस रिपोर्ट का मानना है कि अंतरिक्ष कचरा, ग्रीनहाउस गैस और परमाणु अपशिष्ट सवाल की तरह, भविष्य में मानव समाज पर बड़ा कुप्रभाव डालेगा।
वर्ष 2006 में अमरीका के संबंधित विभाग ने 9900 कचरे के टुकडे अंतरिक्ष में पाए ,जिन की संख्या वर्ष 2011 बढ़कर 16 हजार हो गई है।(होवेइ)