1 सितंबर को लीबिया में राजनीति के संक्रमण और अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण से संबंधित लीबिया के दोस्त नामक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन पेरिस में आयोजित हुआ।चीन के प्रतिनिधि ने सम्मेलन में भाषण देते हुए दोहराया कि अपने देश के भविष्य को स्वतंत्रता के साथ तय करने के लिये लीबियाई जनता को चीन का समर्थन है। साथ ही चीन का मानना है कि लीबिया युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र को लीबिया में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
उप चीनी विदेश मंत्री चै चून चीन सरकार की ओर से पर्यवेक्षण के नाते लीबिया के दोस्त अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया।उन्होंने कहा कि लीबिया की स्थिति जल्द ही जल्द बहाल की जानी चाहिये।यह लीबियाई जनता तथा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सम्मान हितों के अनुकूल है।
60 से ज़्यादा देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया।सम्मेलन में पहले गद्दाफ़ी प्रशासन की ज़ब्त संपत्ति को जल्द ही जारी करके राष्ट्रीय संक्रमणकालीन आयोग को सौंपने पर सहमति हासिल हुई।
(लिली)