Web  hindi.cri.cn
प्रथम चीन यूरोशिया व्यापार मेला चीन के सिनच्यांग में उद्घाटित
2011-09-02 16:28:16

दोस्तो , प्रथम चीन यूरोशिया मेला पहली सितम्बर को चीन के सिनच्यांग के उमरुची शहर में उद्घाटित हुआ । चीन के उप प्रधान मंत्री ली को छांग ने उद्घाटन समारोह में भाषण दिया । ली को छांग ने कहा कि एशिया व यूरोप के विभिन्न देशों व क्षेत्रों के बीच सार्थक सहयोग की मजबूती एक दूसरे की जरुरत के लिये ही नहीं , दुनिया के विकास की जरुरत भी है , दूरदर्शी दृष्टि से एशिया व यूरोप के बीच सहयोग व विकास को बढावा दिया जायेगा ।   

प्रथम चीन यूरोशियाई आर्थिक विकास व सहयोग मंच , जिस का मुद्दा सहयोग , उभय जीत और अनवरत विकास है , मौजूदा व्यापार मेले के उद्घाटित मंच के रुप में बड़ा ध्यानाकर्षक है , अनेक देशों के नेता और राजनीतिज्ञ इस मंच पर शरीक हुए ।

चीनी उप प्रधान मंत्री ली को छांग ने मंच पर भाषण देते हुए कहा कि चीन और एशिया व यूरोप के विभिन्न देशों के साथ एक ही महाद्वीप में अवस्थित है , उन्होंने मानव जाति की संभ्यता में अहम भूमिका निभायी है । ली को छांग ने कहा कि सिनच्यांग पश्चिम के विकास की चीन की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा । 

सिनच्यांग नये यूरोशियाई लैंड ब्रिज का कुंजीभूत क्षेत्र है , सिनच्यांग में खुलेपन के विस्तार के लिये चीन सरकार ने अनेक कदम उठा दिये हैं । हमारा लक्ष्य है कि पश्चिम की ओर सिनच्यांग की महत्वपूर्ण भूमिका पूर्ण रुप से निभायी जाये और सिनच्यांग को विदेशों के साथ द्वार खोलने के अहम अड्डे का रुप दिया जाये । चीन यूरोशिया मेले के इस मंच के जरिये चीन मध्य एशिया , दक्षिण एशिया , पश्चिम एशिया और यूरोप के देशों के साथ व्यापार समेत सभी क्षेत्रों में आदान प्रदान व सहयोग करने में अवश्य ही नयी तरक्की होगी ।

भावी यूरोशियाई सहयोग की चर्चा में ली को छांग ने व्यापार व पूंजी निवेश आदि ठोस सहयोग को बढ़ावा देने , आधारभूत संस्थापनों को एक दूसरे से जोड़ने और उद्योगों व उपक्रमों के बीच पारस्परिक लाभ व सहयोग का स्तर उन्नत करने के बारे में तीन सूत्रीय सुझाव दिये । ली को छांग ने जोर देते हुए कहा कि विभिन्न यूरोशियाई देशों को बाजारों को खोलने और पारदर्शिता बढाने में तेजी लानी चाहिये ।

एशियाई व यूरोपीय देशों के बीच व्यापार व पूंजी निवेश में सहयोग करने की भारी शक्तियां निहित हैं , संबंधित देशों के लिये यह जरूरी है कि अपने बाजार को और बड़ी हद तक मुक्त कराया जाये , नीतियों की पारदर्शिता को बढाकर न्यायिक गारंटी मजबूत बनायी जाये , संबंधित तकनीकी मापदंडों को स्पष्ट बनाकर पारगमन स्थिति को सुधारा जाये और स्थिर , पारदर्शी व प्रत्याशित बाजार वातावरण तैयार किया जाये , साथ ही किसी भी प्रकार वाले संरक्षणवाद के खिलाफ व्यापार व पूंजी निवेश के मुक्तिकरण व सुविधाकरण को वढावा दिया जाये , पड़ोसी देशों के बीच आर्थिक व्यापार व सहयोग के नये फारमूले का सृजन किया जाये , क्षेत्रीय व उप क्षेत्रीय सहयोग तंत्रों को सुव्यवस्थित कर क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण प्रक्रिया को गति दी जाये ।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी ने मंच पर भाषण देते हुए कहा कि चीन यूरोशिया मेले का युगांतरकारी महत्व है , जिस से एशिया व यूरोप और पूर्व व पश्चिम के बीच का फासला कम हो गया है।

मौजूदा मेले ने भिन्न देशों ही नहीं , बल्कि यूरोप व एशिया इन दोनों महा द्वीपों के बीच समझदारी का पुल बांध दिया है । यह आयाम समयानुकूल ही नहीं , बेहद महत्वपूर्ण भी है , भूमंडलीकरण से विभिन्न देशों का अर्थतंत्र एक दूसरे पर आश्रित हो गया है । एशिया व यूरोप के विभिन्न देशों के बीच सहयोग बढाने की आवश्यकता आज जैसी इतनी फौरी कभी भी नजर नहीं आयी । इस मेले से जाहिर है कि चीन विभिन्न देशों के साथ उभय जीत प्राप्त करने पर फिर भी कायम है और पारस्परिक लाभ को दूसरे देशों के साथ संबंधों को विकसित करने का अपने निर्देशक सिद्धांत के रुप में अपनाता है ।

प्रथम चीन यूरोशिया मेला उरुमची के वैदेशिक आर्थिक व्यापार मेले का जारी रुप है , यह मालों के व्यापार , पूंजी व सहयोग , सांस्कृतिक आदान प्रदान और विशेष संगोष्ठियों से युक्त एक अंतर्राष्ट्रीय व बहुदेशीय मेला ही है । मेजबान होने के नाते चीन के सिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश की पार्टी कमेटी के सचिव चांग छुन श्येन ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि प्रथम चीन यूरोशिया मेला एशिया व यूरोप के विभिन्न देशों व क्षेत्रों के बीच आर्थिक व्यापार , ज्ञान विज्ञान , यातायात , संस्कृति व पर्यटन समेत सभी क्षेत्रों में आदान प्रदान व सहयोग के लिये एक अहम मंच प्रदान करता है ।

प्रथम चीन यूरोशिया मेले के सफल आयोजन से नये यूरोशियाई लैंड ब्रिज के रुप में सिनच्यांग की अहम भूमिका निभायेगा , सिनच्यांग पास पड़ोस के देशों व क्षेत्रों के साथ आर्थिक भूमंडलीकरण व क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण से उत्पन्न मौके का फायदा उठाने और क्षेत्रीय समृद्धि व स्थिरता को बढावा देने को तैयार है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040