ईद के मौके पर लीबिया में अधिकांश जगहों पर लोग त्यौहार के जश्न में डूबे हुए हैं। लेकिन राजधानी त्रिपोली के पूर्व व दक्षिण में, लीबिया के दक्षिणी शहर सर्ट आदि स्थानों में विपक्षी बलों व गद्दाफी की सेना के बीच लड़ाई जारी है। साथ ही कई देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने पहले से जब्त लीबिया की संपत्ति को जारी करने का ऐलान किया है, ताकि लीबिया में पुनर्निर्माण कार्य शुरु किया जा सके।
रिपोर्ट के अनुसार, गद्दाफी ने 1 सितम्बर को सीरियाई मीडिया के ज़रिए दो बार रिकॉडिंग बयान देकर अपने समर्थकों से लड़ाई जारी रखने के साथ ही दुश्मनों का खात्मा करने, उपनिवेशवादियों को देश से बाहर खदेड़ने की अपील की।
पश्चिमी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र द्वारा अनुमति मिलने के बाद अब अमेरिका व ब्रिटेन लीबिया को क्रमशः 1.5-1.5 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति जारी करेंगे। वहीं फ्रांस भी लीबिया के लिए 2.16 अरब डॉलर की संपत्ति जारी करेगा। यूरोपीय संघ ने 28 लीबियाई एजेंसियों की संपत्ति पर लगी रोक हटाने का फैसला किया है।
लीबिया का मित्र नामक अंतर्राष्ट्रीय बैठक 1 सितम्बर को फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुरू हुई। जिसमें 60 से अधिक देशों के नेताओं व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में हुई चर्चा के बाद सभी पक्षों ने सहमति जताई कि संयुक्त राष्ट्र लीबिया के भविष्य निर्माण में एक अहम भूमिका निभाएगा, और उन्हें आशा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के माध्यम से लीबिया के पुनर्निर्माण में कुछ नए प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। (नैना)