26वां युनिवर्सियाड इस मंगलवार की रात दक्षिण चीन के शन चन शहर में समाप्त हुआ ।चीनी स्टेट काउंसिलर ल्यु येन तुड ने समापन समारोह में उपस्थित होकर इस की समाप्ति की घोषणा की ।
अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी खेल महासंघ के अध्यक्ष क्लोड लुइस गैलियन और शन चन के महापौर श्यू छिन ने समापन समारोह पर अलग अलग तौर पर भाषण दिया ।क्लोड गैलियन ने इस युनिवर्सियाड के आयोजकों के काम की पूरी प्रशंसा की और इस युनिवर्सियाड की भावना बनी रहने की आशा प्रकट की । क्लोड लुइस गैलियन ने अपने भाषण में कहा ,हम ने शानदार कार्यक्रम का लुत्फ उठाया ।शन चन ने आधुनिकता और पारंपारिक संस्कृति को अच्छी तरह जोड़ दिया ।अब युनिवर्सियाड संपन्न होने वाला है ।पर शन चन का द्वार विश्व के लिए खुला रहेगा और युनिवर्सियाड की पवित्र अग्नि नहीं बुझेगी ।
शन चन के महापौर श्यू छिन ने इस युनिवर्सियाड में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों ,खिलाडियों ,कोचों व मीडियाकर्ताओं को हार्दिक धन्यवाद दिया ।उन्होंने कहा कि युनिवर्सियाड विश्व युवाओं का मिलन समारोह है और बहुसांस्कृतिक आदान प्रदान का मंच भी ।श्यू छिन ने आशा प्रकट की कि विभिन्न देशों के युवा शन चन युनिवर्सियाड को अपनी नयी शुरुआत बरतेंगे ।उन्होंने कहा ,युनिवर्सियाड का समापन फिनिश लाइन नहीं है ।वह पूरे विश्व युवाओं के लिए प्रगति का अनुसरण करने ,मैत्री का प्रचार प्रसार करने और सपना साकार करने का नया आरंभिक स्थल है ।हमें यहां से प्रस्थान कर एक अधिक सुंदर भविष्य रचने की कोशिश करनी चाहिए ।
समापन समारोह शन चन के विश्व पार्क में आयोजित हुआ ।सांस्कृतिक कार्यक्रम शानदार व जोशपूर्णँ रहा ,जिस से विश्व युवाओं के मिलन की विशेषता जाहिर हुई ।खिलाडियों ने खुशियां मनाने के माहौल में विदाई ली ।
समापन समारोह पर शन चन के महापौर श्यू छिन ने अगले युनिवर्सियाड के मेजबान रूस के कजान शहर के महापौर को अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघ का झंडा सौंप दिया ।इस के बाद रूस के प्रथम प्रधान मंत्री व कजान युनिवर्सियाड आयोजन समिति के अध्यक्ष ने शन चन के श्रेष्ठ कार्य को बधाई दी और कजान शहर की ओर पूरे विश्व को निमंत्रण दिया ।उन्होंने कहा ,कजान युनिवर्सियाड न सिर्फ एक भव्य खेल समारोह होगा ,बल्कि रूस में विविधि संस्कृतिकों का महसूस करने का अच्छा मौका होगा ।शन चन को धन्यवाद ।कजान आने का स्वागत ।
शन चन युनिवर्सियाड 12 अगस्त को उद्घाटित हुआ और 23 अगस्त को समाप्त हुआ ,जो 12 दिन लगा । शन चन युनिवर्सियाड में कुल 24 खेलों की स्पर्द्धा हुई ,जिन में 152 देशों व क्षेत्रों के लगभग 8000 खिलाडियों ने इस में भाग लिया ।शन चन युनिवर्सियाड का पैमाना एक नया ऐतिहासिक रिकार्ड है ।पदक तालिका में चीन ,रूस व दक्षिण कोरिया पहले तीन स्थानों पर रहे ।इस युनिवर्सियाड में चीन ने कुल 75 स्वर्ण पदक जीते ,जो सर्वाधिक है ।