चीनी विशेष स्थानीय उत्पादों की जन्मभूमि शीर्षक आयोजन समिति ने हाल ही में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नाछ्यु प्रिफैक्चर को"चीन में यॉकों का जन्म स्थान"नामक प्रमाण-पत्र दिया, जिस से जाहिर है कि नाछ्यु प्रिफैक्चर के आधुनिक पशुपालन उद्योग का विकास एक नए दौर में प्रवेश कर गया है।
बताया जाता है कि इधर के वर्षों में नाछ्यु प्रिफैक्चर में यॉक उद्योग के विकास पर बड़ा ध्यान दिया जा रहा है और यॉक पालने के लिए चरवाहों व किसानों का प्रोत्साहित किया जाता है। गत वर्ष के अंत तक पूरे प्रिफैक्चर में यॉकों की कुल संख्या 4 लाख 50 हज़ार तक पहुंची। यॉक उद्योग के तेज़ विकास के साथ साथ किसानों व चरवाहों के व्यावसायिक सहयोग संगठन में भी बढ़ोतरी हो रही है। वहीं किसानों और चरवाहों की आय में भी भारी इजाफा होने लगा है।
(रमेश)