वर्तमान चीन-एशिया-यूरोप एक्स्पो के ज़रिए पाकिस्तान और चीन के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग और मज़बूत होगा, साथ ही इसे दोनों देशों के बीच आर्थिक आदान-प्रदान का नया रास्ता बनाया जाएगा। पहले चीन-एशिया-यूरोप एक्स्पो में भाग ले रहे पाक राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने 1 सितंबर को उरूमुछी में सीआरआई संवाददाताओं के साथ हुए एक विशेष साक्षात्कार में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि यह वर्ष पाक-चीन दोस्ती वर्ष होने के साथ साथ दोनों देशों के कूटनीतिक संबंध स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है। कई वर्षों से दोनों देशों की परंपरागत दोस्ती मजबूत हो रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान और चीन के बीच बढ़ रहे आर्थिक व व्यापारिक सहयोग के ज़रिए द्विपक्षीय दोस्ती और आगे बढ़ेगी।
इसके अलावा ज़रदारी ने सीआरआई द्वारा आयोजित"चीन-पाक मीडिया की सिंध व यांत्सी नदी की यात्रा"शीर्षक कार्यक्रम की प्रशंसा की, और दोनों देशों के मीडिया संगठनों की चीन-पाक दोस्ती में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए तारीफ़ की। वहीं सीआरआई की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर ज़रदारी ने बधाई संदेश भी लिखा।
(रमेश)