पहले चीन-एशिया यूरोप एक्सपो का सूचना व प्रसारण मंत्री मंच 1 सितंबर को चीन के शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश की राजधानी उरूमुछी में आयोजित हुआ।
मंच का विषय है नई मीडिया के दौर में क्षेत्रीय विकास बढ़ाने में समाचारों की अहम भूमिका। बताया जाता है कि मंच पर समाचार व सांस्कृतिक आदान-प्रदान मजबूत करने के जरिए लोगों के बीच समझ व मैत्री बढ़ाने, देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग का सामाजिक आधार मजबूत करने और विभिन्न देशों में आर्थिक व सामाजिक विकास बढ़ाने के बारे में चर्चा की गई, ताकि सभी देशों व उनकी जनता को फायदा मिल सके।
चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय के प्रमुख, पाकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाखस्तान आदि देशों के सूचना व प्रसारण मंत्री मंच में उपस्थित हुए। सभी का मानना है कि अच्छे पड़ोसी, दोस्त व साझेदार होने के नाते चीन व उनके बीच राजनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा व सांस्कृतिक सहयोग विस्तृत हो रहा है और आपसी समझ व विश्वास भी दिन ब दिन गहरा हो रहा है।
(ललिता)