चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा च्याओ श्वी ने पहली सितंबर को कहा कि चीन लीबियाई मुद्दे को हल करने के लिए लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के स्थान व भूमिका को बहुत महत्वपूर्ण मानता है।
संवाददाता द्वारा पूछे गए चीन द्वारा लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद को स्वीकार करने के संबंधित सवाल के जवाब में मा च्याओ ने कहा कि चीन लीबियाई जनता की अभिलाषा का आदर करता है और लीबियाई मुद्दे को हल करने के लिए लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के स्थान व भूमिका को महत्वपूर्ण मानता है। चीन लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद के साथ घनिष्ठ आवाजाही को बनाए रखने को तैयार है, ताकि चीन-लीबियाई संबंध को और बढ़ाया जा सके।
भविष्य में लीबिया के पुर्ननिर्माण कार्य की चर्चा करते हुए मा च्याओ श्वी ने कहा कि वर्तमान में लीबियाई स्थिति की स्थिरता की तुरंत बहाली और शासन का शांतिपूर्ण संक्रमण करना सबसे महत्वपूर्ण बात है। चीन आपसी लाभ के आधार पर लीबिया में राजनीतिक व आर्थिक पुर्ननिर्माण का समर्थन करता है।(देव)