पांच दिवसीय 18वां पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला 31 अगस्त को चीन अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में उद्घाटित हुआ।पिछले मेले के माननीय अतिथि देश भारत से इस साल राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट और रत्न सागर दो प्रकाशन गृहों ने इस मेले में भाग लिया है।
इधर के सालों में चीन और भारत के प्रकाशन जगत में सहयोग घनिष्ट हो रहा है।चीन में भारतीय दर्शनशास्त्र,धर्म और संस्कृति से संबंधित पुस्तकों की मांग बढ रही है।इस पुस्तक के उद्घाटन के केवल दो दिन बाद चीन राष्ट्रीय पुस्तकों की आयात व निर्यात कंपनी समेत कई चीनी कंपनियों ने राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट के साथ संपर्क बनाया है।दोनों पक्षों ने चीन-भारत प्रकाशन जगत में व्यापार पर भरपूर उम्मीद जतायी।
सूत्रों के अनुसार भारत अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला अगले साल की फरवरी में नयी दिल्ली में आयोजित होगा।
(लिली)