Web  hindi.cri.cn
शांगहाई विश्व मेले के साफ़-स्वच्छ कामकाज की याद
2011-09-01 17:08:14

वर्ष 2010 में आयोजित शांगहाई विश्व मेला विश्व के दर्शकों के दिमाग में एक यादगार रहेगा ।शांगहाई विश्व मेले की अवधारणा "अच्छा शहर,अच्छा जीवन" से शांगहाई वासियों का जीवन ज़्यादा सुखी हो गया है।यह सफलता "साफ़-सुथरे आयोजन" की अवधारणा से अलग नहीं की जा सकती ।

वर्ष 2002 की दिसंबर की तीन तारीख ने 68 वर्षिय हू छ्यौ यिंग के मानस-पटल पर अमिट छाप छोड़ी है।उस दिन चीन को शांगहाई 2010 में विश्व मेले के आयोजन का अधिकार मिला।इसका मतलब 52 लाख 80 हज़ार वर्ग मीटर विश्व मेला पार्क का निर्माण शुरू होने वाला था और 18 हज़ार परिवारों से जुड़े मकान हटाने व लोगों को स्थानांतरित करने का काम सबसे पहले आरंभ हुआ।हू छ्यौ यिंग का घर उस क्षेत्र में था,जो विश्व मेला पार्क के मैप में शामिल है।इससे परिवार के 7 लोगों के केवल करीब 70 वर्ग मीटर बड़े मकान में रहने की स्थिति में काया-पलट हुआ।उस समय की स्थिति की याद करते हुए हू छ्यौ यिंग मुस्कराए

विश्व मेले के आयोजन का अधिकार प्राप्त करने के बाद हमारे यहां के लोगों को दूसरे इलाकों में स्थानांतरित किया जाना था।उस घड़ी हम बहुत खुश थे।हमने रोज़-रोज़ स्थनांतर कार्य दल की प्रतीक्षा की।बाद में स्थनांतर कार्य दल ने हर परिवार को एक पुस्तिका बांटी,जिस में स्थानांतर की आवश्यकताएं, नियम और नीतियां सब लिखे हुए थे।स्थानांतरित होने वाले परिवारों को मकान बांटने का तरीका स्पष्ट किया गया।जो बड़े परिवार छोटे मकनों में रहते थे,उनके परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार नये मकान बांटे गये।जो बड़े मकानों में रहते थे,उनके मकानों के क्षेत्रफल के मुताबिक नये मकान बांटे गये ताकि जनता की हितों को नुकसान नहीं पहुंचे।नीति के तहत हमारे परिवार को तीन फ़्लैट मिले।यह तो बडी़ खुश की बात है।

जो पुस्तिका हू छ्यौ यिंग को मिली,वह शांहगाई के संबंधित विभागों के द्वारा एक साल से अधिक समय तक सर्वे करके तथा स्थानांतरित होने वाले आवासियों के सुझाव सुनकर बनायी गयी थी।

मकान हटाने और निवासियों का स्थानांतर करने का काम पूरा करने के बाद विश्व मेला पार्क का निर्माण वर्ष 2007 में शुरू हुआ।शांगहाई निर्माण ग्रुप ने विश्व मेला पार्क के निर्माण के 80 प्रतिशत भाग का ठेका लिया।पिछले तीन साल के निर्माण की याद करते हुए शांगहाई निर्माण ग्रुप के बोर्ड अध्यक्ष च्यांग चि छ्वैन ने एक बात कही।उनके अनुसार इस घटना से शांगहाई निर्माण ग्रुप की भावी परियोजनाओं पर ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा।

विश्व मेला पार्क के निर्माण के दौरान कोई बड़ी समस्या तो नहीं हुई।लेकिन कुछ गड़बड़ी जरुर हुई।एक बात थी।हमारी कंपनी के पास एक खेप के इस्पात के पाईप थाे।बाद में हमने देखा कि वे पाइप नकली ब्रांड के थे।आपूर्तिकर्ता के द्वारा दिये गये ब्रांड तथा संबंधित प्रमाणपत्र सब नकली थे।जब हमें यह पता लगा, कुछ इस्पात के पाइप लगाये जा चुके थे।विश्लेषण के अनुसार इन पाईपों की परियोजना की गुणवत्ता पर गंभीर कुप्रभाव नहीं पड़ेगा।बावजूद इसके प्रोजेक्ट के मैनेजर और हमारी कंपनी के ज़िम्मेदार व्यक्तियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि विश्व पार्क की परियोजना पर कोई भी कलंक नहीं छोड़ा जाना चाहिये।इसलिये निर्माण का कमय कम होने के बावजूद हमने लगाये गये सभी पाईप हटा दिये।इस घटना के बाद हमने विभिन्न पहलुओं की कड़ी जांच करना शुरू की।

इस तरह की कारगर निगरानी के तले विश्व मेला पार्क की सभी परियोजनाएं समय पर समाप्त हुईं।पूरी परियजनाओं की गुणवत्ता मापदंड के अनुसार थीं।बाद में आयोजित निर्माण उद्योग के एक चयन में इनमें से 6 परियोजनाओं को लू बैन पुरस्कार मिला, जो चीन के निर्माण उद्योग में एक गौरव माना जाता है।और 6 परियोजनाओं को जैन थ्यैन यो पुरस्कार दिया गया,जो चीन के निर्माण उद्योग में सबसे ऊंचा गौरव माना जाता है।इनके अलावा और दर्जनों परियोजनाओं को शांगहाई के निर्माण उद्योग के विभिन्न पुरस्कार मिले।

विश्व मेला पार्क के निर्माण शुरू होने के साथ-साथ शांगहाई विश्व मेले के लाइसेंसधारी उत्पाद बेचने की तैयारी भी 2007 में आरंभ हुई।लाइसेंसधारी उत्पाद शांगहाई विश्व मेले का प्रतीक है।इसके अलावा इन उत्पादों से विश्व मेले के विषय व अवधारणा का कारगर प्रसारण किया जाता है।शांगहाई वाणिज्यिक कमेटी से आयी हू वन च्यून शांगहाई विश्व मेला लाइसेंसधारी उत्पाद के बिक्री दफ्तर की निदेशक थीं।उनकी अगुवाई में दर्जनों कर्मचारियों से गठित एक दल लाइसेंसधारी उत्पाद के खरीदारों को दाखिल करने व अनुमति देने.लाइसेंसधारी उत्पादों का निरीक्षण व प्रबंधन करने आदि कामों में लगा था।उन कामों में उनके पास ज़्यादा बड़ी स्वतंत्रता और बड़ी संख्या में राशि का प्रबंध करने का कर्तव्य होने के कारण भ्रष्टाचार पैदा होने का जोखिम भी अधिक बड़ा था।हू वन च्यून के अनुसार सबसे अहम अनुभव यह है कि दफ़्तर स्थापित करने की शुरूआत में ही आत्मानुशासन का नियम बनाया गया।जिससे केंद्रीत अधिकारों को कारगर रूप से अलग और नियंत्रित किया गया।इसलिये भ्रष्टाचार की समस्या से बचा जा सकता था। हू वन च्यून ने बताया

जब हमने यह दफ़्तर शुरू किया,हमारे लिये पहली बात थी स्वच्छता से विश्व मेला आयोजित करने पर कार्यरत नियमों पर हस्ताक्षर करना।इस वचन पत्र में बिक्री के काम के दौरान हमारे लिये पेश की गयी बुनियादी मांगें शामिल थीं।जैसे हमें उत्पादक उद्यमों के व्यक्तियों के साथ खाना खाने की मनाही थी ।हम अकेले उत्पादक उद्यमों के व्यक्तियों से वार्ता भी नहीं कर सकते थे।इसके अलावा हमने प्रति माह प्रशिक्षण देने के लिये प्रासक्यूटरों को आमंत्रित किया।दूसरा, हमने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को अपने काम में उन हिस्से की जांच करवायी,जिससे भ्रष्टाचार व बदचलन आसानी से पैदा होते हैं।उस बरस हमें 29 किस्मों के मुद्दे दिखाई पड़े।इन मुद्दों के प्रति हमने संबंधित कदम उठाये ताकि इन मुद्दों का उचित निपटारा किया जा सके।

इन कदमों से लाइसेंसधारी उत्पाद से भ्रष्टाचार की स्थिति से बचा गया।विश्व मेले के लाइसेंसधारी उत्पाद के बिक्री काम में भी अनोखी उपलब्धि हासिल हुई।लाइसेंसधारी उत्पादों को बेचने से कुल 30 अरब य्वान से अधिक आय दर्ज हुई।

विश्व मेला वैश्विक संस्कृतियों व कलाओं का मेला कहा जा सकता है।कलात्मक प्रदर्शन भिन्न-भिन्न देशों व जातियों के खास आकर्षण दिखाने का अहम तरीका माना जाता है।करीब 200 देशों व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और चीन के मुख्य शहरों से आये हज़ारों कला मंडलियों ने 20 हज़ार प्रदर्शन प्रस्तुत किये थे जिससे विश्व मेले में कलात्मक प्रदर्शन का नया इतिहास रचा गया।शांगहाई विश्व मेला ब्यूरो में प्रदर्शन के आयोजन विभाग के ज़िम्मेदार व्यक्ति चिन थाओ के मुताबिक इनसे बहुत कलात्मक प्रदर्शन का सफल आयोजन इसलिये किया गया कि हमारे पास जटिल व सटीक स्टेज सिस्टम सुचारू रूप से चल रहा था।चिन थाओ ने कहा कि

184 दिनों में 20 हज़ार प्रस्तुतियों में कोई भी बड़ी दुर्घटना नज़र नहीं आयी।इस स्टेज सिस्टम से हमने अधिक अच्छा प्रबंधन किया,दुर्घटना होने की संभावना भी घट गयी।इसके अलावा हमारे स्टेज के सभी पॉर्टस मानक मापदंड के अनुसार लगाये गये हैं। प्रदर्शन करने शांगहाई आने वाले दलों को अपना यंत्र लाने की ज़रूरत नहीं पड़ी।इस सेवा से उन दलों की लागत भी कम हुई है।

अब चिन थाओ शांगहाई विश्व मेले में हासिल बहुमूल्य अनुभवों लेकर नया पद संभाले हुए हैं।वे शांगहाई शेन डी ग्रुप में रणनीति अध्ययन विभाग के मैनेजर बनकर शांगहाई डिज्नीलैंड के निर्माण व संचालन का काम कर रहे हैं।

आवेदन व तैयारी से आयोजन तक शांगहाई विश्व मेला संपन्न करने में 8 वर्ष लगे।यह नये चीन की स्थापना के बाद सबसे पैमाने वाली तथा सबसे लंबे बरस तक चली गतिविधि है।इसकी देश-विदेश में भरपूर प्रशंसा भी की गयी ।अब शांगहाई विश्व मेला समाप्त हुआ है।राष्ट्रीय लेखा परीक्षण कार्यालय,शांगहाई लेखा परीक्षण ब्यूरो और शांगहाई विश्व मेला ब्यूरो के परीक्षण के मुताबिक हाल में रकम का दुरूपयोग नहीं किया गया और रकम के गंभीर रूप से गंवाये जाने की बात भी नहीं हुई।

शांगहाई विश्व मेले के आयोजन की पूरी प्रक्रिया में भाग लेने वाले शांगहाई विश्व मेला ब्यूरो के अधिकारी श्यू वे क्वो के अनुसार शांगहाई विश्व मेले में इसे सबसे बड़ी सफलता माना जा सकता है कि स्वच्छता के साथ विश्व मेला आयोजित करने का लक्ष्य पूरा किया गया।इससे बड़े पैमाने वाली गतिविधियों के दौरान भ्रष्टाचार से बचने का एक अहम अनुभव जुड़ गया। श्यू वे क्वो ने हमें बताया

हमारे आकलन के अनुसार अभी तक प्रभावशाली भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया जो जनता के हितों को नुकसान पहुंचाता है, उस तरह का मामला भी नहीं घटा,खास कर लोगों के स्थानांतर के दौरान, मज़दूरों व निर्माण कंपनियों के संबंधों के निपटारे और प्रदर्शकों के अधिकारों की सुरक्षा आदि पहलुओं में।हमने प्रमुख कड़ियों पर बड़ा ध्यान दिया।इन प्रमुख कड़ियों के प्रति नीतियां बनायी गयीं और कदम उठाये गये।भ्रष्टाचार के मौके कम किये गये।इससे आसानी से होने वाले भ्रष्टाचार की रोकथाम की जा सकी है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040