लीबियाई विपक्षी बल पिछले नौ दिन से राजधानी त्रिपोली में कब्जा जमाए हुए है, वहां की सुरक्षा स्थिति में धीरे धीरे सुधार हो रहा है।
हालांकि अब भी भोजन,दवाई,ईंधन और अन्य सामग्री की कमी है ,लेकिन लोगों ने बाज़ार जाकर दैनिक उपयोगी चीजें खरीदना शुरू कर दिया है। 31 अगस्त की सुबह लाखों लोग शहर के केंद्र में स्थित शहीद चौक पर ईद का त्यौहार मनाने के लिए एकत्र हुए।
लेकिन दक्षिण लीबिया में गद्दाफी के जन्मस्थल सुल्ट के आसपास विपक्षी दल व गद्दाफी की सेना के बीच भारी गोलाबारी जारी है। लीबियाई राष्ट्रीय संक्रमणकालीन आयोग के अध्यक्ष मुस्तफा अब्दुल जलील ने 30 अगस्त को गद्दाफी के नियंत्रण वाले शहरों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 3 सितंबर तक वे लोग आत्मसमर्पण कर दें, वरना विपक्षी बल जबरदस्ती शहरों में घुस जाएंगे।
गौरतलब है कि लीबियाई विपक्षी बलों द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक, 6 महीने से गद्दाफी के खिलाफ जारी संघर्ष में कम से कम 50 हजारों लोगों की मौत हुई है।
साथ ही अल्जीरियाई मीडिया के मुताबिक,30 अगस्त से अल्जीरिया ने लीबिया की सीमा से लगे तीन चौराहों को बंद कर दिया है। वर्तमान में मोअम्मर गद्दाफी का परिवार लीबिया, ट्युनिशिया व अल्जीरिया की सीमा से सटे गादामेस में शरण लिए हुए है। उन्होंने अल्जीरिया में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली।
(अंजली)