चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 31 अगस्त को पेइचिंग में चीन की राजकीय यात्रा पर आए फिलीपींस के राष्ट्रपति अगीनो तृतीय के साथ वार्ता की। इस मौके पर दोनों नेताओं ने चीन-फिलीपींस मैत्री व द्विपक्षीय सहयोग की मज़बूती के साथ-साथ कूटनीतिक सहयोगी संबंधों को एक नई मंजिल तक पहुंचाने पर सहमति जताई।
हू चिनथाओ ने कहा कि चीन और फिलीपींस के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापना के पिछले 36 वर्षों में द्विपक्षीय संबंध लगातार विकसित हो रहे हैं। फिलीपींस सरकार एक चीन की नीति पर कायम रहती है और थाईवान सवाल पर चीन का समर्थन भी करती है। चीन इसके लिए आभारी है और दोनों देशों के संबंधों को व्यापक महत्व देता है। द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोगी संबंधों को निरंतर मज़बूत करना चीन सरकार की अविचल नीति है।
अगिनो तृतीय ने कहा कि फिलीपींस भी दोनों देशों के संबंधों को महत्व देता है और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने, दोनों देशों की जनता के बीच कई पीढ़ियों तक चली मैत्री को मज़बूत करने को तैयार है।
दक्षिण चीन महासागर के सवाल पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने कहा कि इस पर चीन का रूख हमेशा स्पष्ट है और वह वार्ता आदि शांतिपूर्ण तरीके से इसके समाधान का पक्ष लेता है। मामले को हल किए जाने से पूर्व संबंधित देशों को विवादों को अलग रखकर समुद्री क्षेत्र का समान विकास करना चाहिए, यह संबंधित देशों के समान हितों से भी मेल खाता है।
अगिनो तृतीय ने दोहराया कि फिलीपींस क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को बनाए रखने व दक्षिण चीन महासागर से संबंधित पक्षों की कार्रवाई घोषणा पत्र के कार्यान्वयन में लगा हुआ है। उन्हें आशा है कि दक्षिण चीन महासागर मसले का शीघ्र ही समाधान होगा, ताकि दोनों देशों की जनता को लाभ मिल सके।
(श्याओ थांग)