इराक की राजधानी बगदाद में 31 अगस्त की रात को एक कार में हुए बम विस्फोट में कम से कम 3 व्यक्ति मारे गए, जबकि 20 घायल हुए हैं। इराकी गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक विस्फोट दक्षिण बगदाद के एक शॉपिंग सेंटर के पास हुआ। वहां अचानक एक कार में विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग हताहत हुए और पास के कई वाहनों व इमारतों को भी नुकसान पहुंचा।
उन्होंने कहा कि हमलावर द्वारा रिमोट के ज़रिए विस्फोट किए जाने की आशंका है। अब तक किसी भी संगठन या व्यक्ति ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि 30 अगस्त से इराक में पांच दिवसीय ईद उत्सव शुरू हुआ। इराकी सुरक्षा बलों ने आतंकी हमलों से निपटने के लिए देशभर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
(दिनेश)