चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ ने 31 तारीख को तीसरे पहर पेइचिंग में यात्रा पर आए फिलीपींस के राष्ट्रपति अकिनो से भेंटवार्ता की। यह गत जून में राष्ट्रपति बनने के बाद अकिनो की पहली चीन यात्रा है।
भेंटवार्ता में हु चिन थाओ ने कहा कि यह यात्रा राष्ट्रपति अकिनो की पहली चीन यात्रा है और पहली आशियान के बाहर यात्रा भी है। उन को आशा है कि इस यात्रा से दोनों देशों की परम्परागत मित्रता को आगे बढ़ाया जाएगा, चीन और फिलीपींस के बीच रणनीतिक संबंध एक नए स्तर पर पहुंचेंगे।
अकिनो का कहना है कि राष्ट्रपति बनने के बाद उन को जो पहला निमंत्रण मिला था वह चीन का था, लेकिन एक साल के बाद भी वे चीन आ पाए हैं, इस के लिए उन्होंने ने राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ के सामने अपना खेद प्रकट किया। उनहोंने यह भी कहा कि इस यात्रा ने दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छा अवसर दिया है।(होवेइ)