यह अगिनो की राष्ट्रपति बनने के बाद पहली चीन यात्रा है।पेइचिंग में अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्राध्यक्ष हू चीन थाओ ने उनसे बातचीत की।साथ ही राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष वू पांग क्वो और राज्य परिषद के प्रधानमंत्री वन च्या पाओ ने भी अलग-अलग तौर पर उनसे भेंट की।अगिनो ने राज्य परिषद के उप प्रधानमंत्री वांग छी शैन के साथ चीन-फ़िलीपींस आर्थिक व व्यापारिक सहयोग मंच पर भाषण दिया।
पेइचिंग के अलावा,अगिनो शांगहाई और फू च्यैन की यात्रा करेंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा ज्यौ शू ने कहा कि अगिनो की चीन- यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच अर्थव्यवस्था व व्यापार,संस्कृति और मीडिया आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिये अनेक समझौते संपन्न होंगे।चीन फ़िलीपींस के साथ रणनीतिक साझेदा संबंधों में नयी प्रगति को बढ़ाने का प्रयास करने को तैयार है।
(लिली)