चीनी केंद्रीय बैंक—चीनी जन बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पूरे अगस्त माह में व्यापार में अमरीकी डालर के मुकाबले रनमिनबी की विनिमय दर नयी बुलंदी पर पहुंची है।विशेषज्ञों का कहना है कि एक अमरीकी डालर के मुकाबले एक चीनी य्वान की कीमत तेज़ी से 50 के करीब हो रही है।जबकि इससमय एक अमरीकी डालर 60 से अधिक चीनी य्वान के बराबर है।
इस साल अमरीकी डालर से रनमिनबी की विनिमय दर की वृद्धि 3.5 प्रतिशत से अधिक रही है। चीन वैदेशिक व्यापार विश्वविद्यालय के वित्त अकादमी के प्रधान डिन्ग चे च्ये का कहना है कि अमरीकी अर्थतंत्र में मंदी आने, अमरीकी डॉलर का लगातार अवमूल्यन, इस के तहत हाल में रनमिनबी के मूल्य में निष्क्रिय रुप से वृद्धि होने से अधिक गरम पैसा चीन में प्रवेश करेगा(होवेइ)