भारत स्थित चीनी राजदूत चांग येन ने 26 अगस्त से 27 तक भारत के गुजरात प्रदेश की यात्रा की। उनहोंने गुजरात प्रदेश के मुख्य मंत्री और अहमदाबाद शहर के महापौर एवं सरकारी अधिकारियों के साथ चीन-भारत की आर्थिक सांस्कृतिक संवर्धन परिषद की गुजरात प्रदेश की शाखा की अनावरण रस्म और चीन तथा भारतीय उद्यमियों की वार्ता बैठक में भाग लिया। साथ ही वे संबंधित जन कल्याण कार्यवाही में भी शामिल हुए और स्थानीय गांव का निरीक्षण दौरा किया।
दौरे के दौरान वे चीनी दूतावास और चीन-भारत की आर्थिक सांस्कृतिक संवर्धन परिषद के द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित प्राथमिक और माध्यमिक विद्यार्थियों के वृक्ष रोपण के कार्यक्रम और चीन-भारत हरित प्रस्ताव कार्यक्रम में भी उपस्थित हुए।
चीन-भारत की आर्थिक सांस्कृतिक संवर्धन परिषद की गुजरात प्रदेश की शाखा की अनावरण रस्म और चीन तथा भारतीय उद्यमियों की वार्ता बैठक में चांग ने 'एक साथ मिलकर आपसी लाभ व समान विजय वाला सहयोग' विषय पर भाषण दिया।गुजरात प्रदेश के लगभग सौ वरिष्ठ व्यापारियों के साथ चीन-भारत आर्थिक-व्यापारिक सहयोग के बारे में विचारों का आदान-प्रदान भी हुआ। दोनों देशों के उद्यमपतियों को उम्मीद है कि आपस में निवेश बढ़ाएंगे और चीन-भारत के आर्थिक-व्यापारिक सहयोग के लिए मदद देंगे।
राजदूत चांग ने यह भी कहा कि चीन सरकार और अधिक चीनी उद्यमों को गुजरात प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रेरित करेगी। भारतीय सरकार ने कहा कि चीन और भारत के बीच सहयोग क्षेत्र बहुत बड़ा है, उम्मीद है कि चीन परंपरागत व्यापार का विस्तार करने के साथ दवा, तकनीक, पर्यटन, संस्कृति आदि क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करेगा। चांग की यात्रा से चीन-भारत के आर्थिक-व्यापारिक सहयोग क्षेत्र का विस्तार होगा और दोनों देशों की दोस्ती मजबूत बनेगी। (मीरा)
|