चीन,अमेरिका,रूस,ब्रिटेन व फ्रांस ने 30 अगस्त को जिनेवा में निरस्त्रीकरण वार्ता में "परमाणु हथियारों के उत्पादन में बिखंडनीय सामग्री प्रतिबंध संधि "को जल्द से जल्द आगे बढ़ाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
परमाणु संपन्न पांच देशों ने वार्ता के बाद जारी बयान में कहा कि हाल में निरस्त्रीकरण वार्ता की प्रक्रिया में नयी स्थितियों का मूल्यांकन करते हुए जल्द से जल्द उत्पादन प्रतिबंध संधि को बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने इस साझा लक्ष्य को प्राप्त करने का दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि इस साल आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा समिति सम्मेलन में अन्य सभी पक्षों के साथ संबंधित समस्याओं पर और ज़्यादा विचार-विमर्श किया जाएगा।
चीनी निरस्त्रीकरण दूत वांग छ्युन के नेतृत्व में प्रतिनिधि दल ने भी इस बैठक में भाग लिया। बैठक समाप्त होने के बाद वांग छ्युन ने कहा कि मौजूदा विचार-विमर्श से निरस्त्रीकरण वार्ता के ज़रिए "परमाणु हथियारों के उत्पादन में विखंडनीय सामग्री पर प्रतिबंध संधि "को जल्द से समझौते पर पहुंचाने के लिये पांच देशों का संकल्प ज़ाहिर हुआ है। चीन चाहता है कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये अन्य चार देशों सहित संबंधित सभी पक्षों के साथ सकारात्मक प्रयास किया जाय।
(अंजली)