यमन के रक्षा मंत्रालय ने 30 अगस्त को कहा कि सरकारी सेना ने पिछले तीन महीनों में दक्षिण अबयान प्रांत में 300 से अधिक अल कायदा के सशस्त्र सदस्यों को मार गिराया, जिनमें अलकायदा के कई नेता शामिल हैं।
इस वर्ष 28 मई को अल कायदा की अरब प्रायद्वीप शाखा ने अबयान की राजधानी जिंजीबार पर अधिकार कर लिया, और इस शाखा ने घोषणा की कि जिंजीबार उनके यमन के दक्षिण में स्थापित इस्लामी अमीरात की राजधानी है। और इसके बाद उन्होंने जिंजीबार के पास के जा-आर शहर पर कब्जा कर लिया। तब से यमन की सरकारी सेना ने स्थानीय अल कायदा आतंकवादियों के खिलाफ भयंकर लड़ाई शुरू की है।
(नैना)