अमेरिकी फेडरल रिजर्व की समिति ने 30 अगस्त को कहा कि इधर के महीनों में अमेरिका में आर्थिक वृद्धि की गति धीमी रही है। रोजगार बाज़ार में मंदी बरकरार है। फेडरल रिजर्व आर्थिक लगातार स्थिति की समीक्षा करता रहेगा और सही समय पर नए आर्थिक कदम उठाने को भी तैयार है।
फेडरल रिजर्व द्वारा जारी मौद्रिक नीति के नियमित सम्मेलन के विषयों के अनुसार अमेरिका में आजकल आर्थिक मंदी की स्थिति पहले के अनुमान से अधिक गंभीर है। इस साल की दूसरी तिमाही तक अमेरिका की जीडीपी दर मंदी से पहले के स्तर तक नहीं पहुंची।
कहा गया है कि आर्थिक स्थिति के मुताबिक अमेरिकी फेडरल वर्ष 2013 के मध्य तक रिजर्व संघीय कोष की ब्याज दर को 0 से 0.25 फीसदी तक बनाए रखेगा, जो इतिहास में सबसे न्यूनतम दर है। वहीं आर्थिक बहाली के नये नीतिगत साधनों पर विचार-विमर्श करने के साथ-साथ वह सही समय पर नए आर्थिक प्रेरणा कदम उठाने को तैयार है।
उक्त खबर जारी होने के बाद न्यूयॉर्क के शेयर बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। शेयर बाजार बंद होने तक डाओ जोन्स सूचकांक पिछले दिन से 0.18 प्रतिशत अधिक रहा, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स सूचकांक में 0.23 प्रतिशत का इजाफा हुआ और नैस्डैक सूचकांक में 0.55 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
(मीनू)