विदेशों में चीन द्वारा लगाई गई पूंजी विश्व में पांचवें स्थान पर है। चीन दुनिया में बड़ा निर्यातक देश बन गया है। चीनी उद्योग की वैदेशिक विकास व परियोजना कमेटी के उपाध्यक्ष फान छ्वुनयोंग ने 30 अगस्त को यह बात कही।
चीनी राजकीय विदेशी मुद्रा प्रबंध ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2010 में चीनी वैदेशिक प्रत्यक्ष पूंजी 67 अरब 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही, जो 2009 की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है। सालाना वृद्धि दर के अनुसार वैदेशिक पूंजी व आकर्षित पूंजी का अनुपात वर्तमान के 1:2 से 2015 में 1:1 तक पहुंचने की संभावना है।
(ललिता)