संयुक्त राष्ट्र में चीनी स्थायी प्रतिनिधि ली पाओतोंग ने सुरक्षा परिषद से कोसोवो समस्या के समाधान के लिए सभी पक्षों से गंभीर रूख अपनाने की अपील करते हुए कहा कि वार्ता के माध्यम से मतभेद सुलझाए जाने चाहिए, ताकि स्थिति बिगड़ने से रोकी जा सके।
सुरक्षा परिषद द्वारा कोसोवो की समस्या पर 30 अगस्त को आयोजित सार्वजनिक बैठक में ली पाओतोंग ने कहा कि कोसोवो समस्या से बलकान क्षेत्र, यहां तक कि पूरे यूरोप की शांति और स्थिरता प्रभावित हो रही है। चीन सर्बियाई प्रभुत्ता व प्रोदेशिक अखंडता के सम्मान का पक्षधर लेता है। ली ने यह भी कहा कि कोसोवो समस्या का समाधान संबंधित प्रस्तावों के आधार पर बातचीत, विचार-विमर्श व वार्ता आदि शांतिपूर्ण तरीकों से किया जाना चाहिए। चीन ने हाल में सर्बिया-कोसोवो वार्ता में हासिल प्रगति पर खुशी जताते हुए दोनों पक्षों को वार्ता जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंच सके।
ली पाओतोंग ने कहा कि चीन को उम्मीद है संबंधित क्षेत्रीय संगठन कोसोवो की समस्या का हल निकालने में सक्रिय व रचनात्मक भूमिका निभाएंगे। वहीं चीन कोसोवो में मानव शरीर अंगों के अवैध व्यापार से चिंतित है और संयुक्त राष्ट्र द्वारा जांच किए जाने का समर्थन भी करता है।
(मीरा)