मुस्लिम त्यौहार ईद उल फितर आने वाला है। लीबिया की आंतरिक तनावपूर्ण स्थिति शिथिल हो रही है। लेकिन दक्षिणी लीबिया में सर्ट के आसपास विपक्ष व गद्दाफ़ी के बचे-खुचे बलों के बीच गोलाबारी अब भी जारी रही है। अल्जीरिया के विदेश मंत्रालय ने 29 अगस्त को पुष्टि की कि गद्दाफ़ी की पत्नी अपने बच्चों सहित अल्जीरिया पहुंचे। लीबियाई विपक्ष ने उनके प्रत्यर्पण की मांग की है।
बताया जाता है कि लीबियाई विपक्षी सशस्त्र बल पूर्वी व पश्चिम की ओर से से सर्ट के नजदीक पहुंच गए हैं, जहां वे गद्दाफ़ी समर्थकों से निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे। विपक्ष को मदद देने के लिए नाटो के युद्धक विमानों का सर्ट में हवाई हमला जारी है।
अल्जीरिया के विदेश मंत्रालय द्वारा 29 अगस्त को जारी प्रेस विज्ञप्ति में गद्दाफ़ी की पत्नी, बेटी, दो बेटों व उनके बच्चों के अल्जीरिया में प्रवेश करने की पुष्टि की गई। लीबियाई विपक्षी बल प्रमुख मुस्तफा अब्दुल जलील के सहायक महमूद जिब्रिल ने कहा कि राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद अल्जीरिया सरकार से गद्दाफ़ी के परिवार को प्रत्यर्पित करने का आग्रह करेगी, ताकि लीबिया में उन पर मुकदमा चलाया जा सके। जबकि अल्जीरिया के विदेश मंत्रालय ने 30 अगस्त को कहा कि विशुद्ध मानवीय कारणों से गद्दाफ़ी के परिवार को शरण दी गयी है। उन्हें अल्जीरिया में प्रवेश करने की अनुमति देना अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ नहीं है।
अफ्रीकी संघ ने 29 अगस्त को लीबिया में संघर्ष को जल्द ही खत्म करने की अपील की, ताकि लीबियाई लोगों का दर्द कम हो।
(नीलम)