पहले चीन- यूरेशिया एक्सपो की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, सभी प्रदर्शनियों के स्थल भी निश्चित हो गए हैं। एक्सपो में 179 परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिन की कुल रकम दो करोड़ युआन पहुंच गई है। सिंच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो ब्यूरो की प्रमुख ली जिंगयुअन ने 30 अगस्त को चीन-एशिया यूरोप एक्सपो की न्यूज़ ब्रीफिंग में उक्त बात कही।
पहला चीन-यूरेशिया एक्सपो 1 से 5 सितंबर तक सिंच्यांग के उरूमछी में आयोजित होगा। सिंच्यांग सरकार, सिंच्यांग उत्पादन व निर्माण कोर, चीनी वाणिज्य मंत्रालय और विदेश मंत्रालय संयु्क्त रूप से इसका आयोजन कर रहे हैं। यह एक अंतर्राष्ट्रीय व व्यापक एक्सपो है, जिसमें व्यापार, निवेश व सहयोग, संस्कृति का आदान प्रदान और सिलसिलेवार मंच शामिल हैं।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा चाओश्यु ने तीस अगस्त को एलान किया कि एक्सपो आयोजन समिति के निमंत्रण पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति रोजा अटुम्बायवा, अज़रबैजान के उप प्रधानमंत्री आबिद शारिफोव और कजाखस्तान के उप प्रधानमंत्री असेट इसेकेशेव मौजूदा एक्सपो में उपस्थित होंगे।
(दिनेश)