जापानी डेमोक्रेटिक पार्टी के नए नेता योशिहिको नोडा 30 अगस्त को जापान के नए प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए। रिपोर्ट के अनुसार योशिहिको नोडा 30 तारीख को डेमोक्रेटिक पार्टी के नए नेताओं की नियुक्ति करेंगे और 2 सितंबर को मंत्रिमंडल का गठन करेंगे।
30 अगस्त को चीन के प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने योशिहिको नोडा को संदेश भेजकर उन्हें जापानी प्रधान मंत्री बनने पर बधाई दी है।
वन च्या पाओ ने अपने संदेश में कहा कि चीन और जापान महत्वपूर्ण पड़ोसी देश हैं। चीन-जापान दीर्घकालीन, स्थिर व मैत्रीय द्विपक्षीय संबंध का विकास दोनों देशों की जनता के हितों से मेल खाता है, और एशिया व विश्व में शांति, स्थिरता तथा समृद्धि के लिए भी लाभदायक है। उन्होंने दोनों पक्षों से विभिन्न क्षेत्रों में आवाजाही व सहयोग को और बढ़ाने व चीन-जापान आपसी लाभ वाले संबंधों को गहरा करने के लिए समान कोशिश करने की आशा जताई।(देव)