चीनी पुस्तक-प्रकाशन उद्योग में विशेष योगदान के लिए पांचवां पुरस्कार वितरण-समारोह 30 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित हुआ।भारतीय विद्वान समेत पांच विदेशी प्रकाशकों व लेखकों को पुरस्कार से नवाजा किया गया है।
ये पांच पुरस्कार विजेता हैं भारतीय विद्वान या अनुवादक डाक्टर बी.आर.दीपक,जापानी अनुवादक लिज़ुका यूटोरी,कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रकाशन-गृह के वैश्विक सीईओ स्टेफ़ेन. बोर्ने, अमरीकी लेखक जोहन नाईस्बिट और निदरलैंड के चीनविद् शी चो-रन।
यह पुरस्कार चीनी प्रेस प्रकाशन मुख्यालय द्वारा 2005 में स्थापित किया गया था।उससे उन विदेशियों को विभूषित किया जाता है,उन्होंने चीनी पुस्तकों के प्रचार-प्रचार,अनुवाद व प्रकाशन और अपने-अपने देशों व चीन के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान में भारी योगदान दिए हैं।यह पुरस्कार हर दो वर्षों में एक बार प्रदान किया जाता है और पुरस्कार-वितरण समारोह पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक-मेले के आयोजन के दौरान आयोजित होता है।इससाल से बोनस के रूप में पुरस्कार देना शुरू हुआ है,जो 50 हजार चीनी य्वान का है।