इस साल चीन में अगैती धान की कुल उत्पादन मात्रा 3 करोड़ 27 लाख 60 हज़ार दर्ज हुई जिसमें पिछले साल से 14 लाख 30 हज़ार टन के साथ 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 30 अगस्त को यह विज्ञप्ति जारी की।
विज्ञप्ति के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल देश भर में अगैती धान के बुवाई खेती के क्षेत्रफल में कमी हुई है।लेकिन इकाई पैदावार काफ़ी बढ़ी है।सूत्रों के अनुसार देश भर में प्रति हैक्टर में अगैती धान की पैदावार 5697 किलो हुई जिसमें पिछले साल से 290 किलोग्राम के साथ 5.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
चीन में लगातार सात साल में अनाज की शानदार फसल हुई है।चीन में अनाज की उत्पादन मात्रा कई सालों तक 50 करोड़ टन से ज़्यादा रही है।
(लिली)