30 अगस्त को चीन के दूसरे चंद्र अन्वेषण उपग्रह छांग-अ Ⅱ का लागरांग एल-2 पवाएंट (Lagrange L2 Point) के पास स्थिर आपरेशन शुरु हुए लगभग 5 दिन हो गए हैं। अपेक्षा के अनुसार 1 सितम्बर को छांग-अ Ⅱ,सूर्य , पृथ्वी लागरांग एल-2 पवाएंट में एक रेखा में होंगे। चीन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी व अमेरिका के बाद विश्व का तीसरा ऐसा देश बन गया है जिस का उपग्रह लागरांग एल-2 पवाएंट पर पहुंचा है।
इस वर्ष 1 अप्रैल को छांग-अ Ⅱ की छह महीने काम करने वाली डिजाइन का कार्य समय पूरा हो गया था, उसने परियोजना के सभी उद्देश्यों और वैज्ञानिक अन्वेषण का कार्य अच्छी तरह पूरा किया है। छांग-अ Ⅱ के विस्तार प्रयोग की सफलता से चीन की अंतरिक्ष उड़ान 4 लाख किलोमीटर से 15 लाख किलोमीटर पहुंच गई है।
(नैना)